सोनौली में फोरलेन के लिए सोशल सर्वे शुरू,व्यापारियों की धड़कनें बढ़ी

सोनौली में फोरलेन के लिए सोशल सर्वे शुरू,व्यापारियों की धड़कनें बढ़ी

सोनौली में फोरलेन के लिए सोशल सर्वे शुरू,व्यापारियों की धड़कनें बढ़ीसोनौली में फोरलेन के लिए सोशल सर्वे शुरू,व्यापारियों की धड़कनें बढ़ी

इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो सोनौली: गोरखपुर से सोनौली तक करीब 98 किमी लंबा एनएच मार्ग-24 फोर लेन में तब्दील किये जाने हेतू एनएच ने सोनौली में एक टीम भेज कर सोशल सर्विस शुरू करा दिया है। इस सर्वे से सोनौली के नागरवासियों के दिलों का धड़कन बढ़ गया है।
शुक्रवार को सोनाली कस्बे में सोशल सर्वे कर रहे टीम के हाइवे इंजीनियरिंग लैब इंचार्ज अशोक कुमार और छगन लाल धाकड़ ने इंडो नेपाल न्यूज़ को बताया कि बीच सड़क से पटरी के दोनों तरफ 30-30 मीटर नाप कर यह जांचा परखा जा रहा है कि कितने लोगों का मकान दुकान इस दायरे में आ रहा है।
उन्होंने अभी बताया कि गोरखपुर से सोनौली तक डीपीआर बना है जिसका एनएचआई द्वारा सोशल सर्वे कराया जा रहा है। इस सर्वे के बाद से सोनौली कस्बे के स्थानीय नागरिकों व्यापारियों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।व्यापारीयो मे तमाम तरह की चर्चाए व्याप्त हैं।
समझा जाता है कि भारत नेपाल सीमा से सोनौली कस्बा नेपाल के प्रमुख द्वार को जोड़ता है। जिसके मद्देनजर सरकार ने यह निर्णय लिया है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे