सोनौली बॉर्डर पर तैनात एसएसबी के जवान ने मचाया तांडव,सब इंस्पेक्टर समेत तीन को जमकर धुना
सोनौली बॉर्डर पर तैनात एसएसबी के जवान ने मचाया तांडव,सब इंस्पेक्टर समेत तीन को जमकर धुुना
इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो सोनौली: भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर नशे में धुत एक एसएसबी के जवान ने सब इंस्पेक्टर समेत दो व्यक्तियों को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
मामला गुरुवार की रात करीब 9 30 बजे की है। भारत नेपाल के सोनौली कस्बे के गली नंबर 2 बर्तन गली के मोड़ पर नेपाली सीमा से शराब के नशे में धुत होकर एसएसबी का जवान अपने दो साथियों के साथ भारतीय सीमा में आते ही बिना वजह दो युवकों से भिड़ गया, और उन्हें मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। बॉर्डर पर मारपीट होता देख ड्यूटी पर तैनात एसएसबी का वर्दी धारी एक सिंगल स्टार वाले जवान द्वारा बीच बचाव का प्रयास किया गया तो एसएसबी का उक्त जवान उन्हे ही जमकर पीटना शुरू कर दिया। यहां तक की उनकी वेपन भी छीनने का प्रयास किया। एसएसबी दरोगा की पिटाई को देखते हुए सरहद के दोनों पार के आस पड़ोस के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए। लेकिन मामला किसी के कुछ समझ में नहीं आ रहा था।
जिसकी सूचना एसएसबी के मेंन गेट के अधिकारियों को दी गयी तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। और दोनों पक्ष के लोगो को जवान सोनौली हेड क्वार्टर ले गए। उक्त घटना की खबर पर इंस्पेक्टर बेलहिया वीर बहादुर सिंह ने पहुंचे उन्होंने भी एसएसबी के जवान की करतूत की कड़ी आलोचना की।
इस मामले में चोटिल ईश्वर प्रसाद धवल ने सोनौली पुलिस को तहरीर देकर घटना से अवगत कराया है।
इस संबंध मे एसएसबी के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि नशे में धुत जवान के खिलाफ विभागीय कार्यवाही किया जा रहा है। बता दे कि एसएसबी जवानों के मारपीट का चर्चा पूरे कस्बे में गूंज रहा है।