महराजगंज:जिला पंचायत सभागार का सांसद ने किया लोकार्पण
महराजगंज सांसद ने किया जिला पंचायत सभागार का लोकार्पण
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क। जिला पंचायत महराजगंज में शुक्रवार को नवनिर्मित अत्याधुनिक सभागार का मुख्य अतिथि सांसद पंकज चौधरी ने सभागार का फीता काटकर लोकार्पण किया।
शुक्रवार को सांसद पंकज चौधरी ने लोकार्पण अवसर पर कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है। जब यह जनपद अपने मूर्त रूप में आया तो जिला पंचायत पुराने भवन में चल रहा था। जिला पंचायत महाराजगंज के प्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष स्वर्गीय प्रदीप चौधरी ने जिला पंचायत भवन को नया रूप दिया। इस जिला पंचायत में सभागार भी था किंतु इस सभागार में बहुत खामियां थी। आज बोर्ड के सदस्यों व जिला पंचायत के अधिकारियों के प्रयास से अत्याधुनिक सभागार का निर्माण हो सका है।
जनपद को एक अत्याधुनिक सभागार की सौगात जिलापंचायत ने दी है।
प्राक्कलन समिति के सभापति पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि सांसद पंकज चौधरी ने जनपद को सजाने सवारने का हर संभव प्रयास किया है। आज हम जहां जिसके नीचे बैठे है यह भवन इनके परिवार के रचनात्मक सोंच का परिणाम है। फरेंदा विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने कहा कि आज जिला पंचायत के प्रथम अध्यक्ष स्वर्गीय प्रदीप चौधरी के सपने को साकार होते देख रहे है। उनका सपना था कि जनपद का यह जिला पंचायत भवन जनपद में अपनी अलग पहचान बनाये।
सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कहा कि माननीय सांसद पंकज चौधरी ने इस जनपद में चौतरफा विकास किया है। आज हम जिस जिला पंचायत भवन में बैठे है इसकी नीव इनके बड़े भाई ने रखी थी। उस कार्य को इनके नेतृत्व में उन सभी अधूरे कार्यो को तीव्रतर गति से करते हुए इनका निरंतर प्रयत्न रहता है कि प्रदेश में यह जिला पंचायत अपना अलग स्थान रखे।
जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने कहा कि कुशल नेतृत्व ही विकास की गति को बढ़ाता है। सांसद माननीय पंकज चौधरी इस जनपद में विकास को गति देने का लगातार प्रयास किया है। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभुदयाल चौहान ने अतिथियों व सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जिला पंचायत हाल ही नही अपितु यहां जो कुछ भी रचनात्मक कार्य दिखाई दे रहा है। वह माननीय सांसद पंकज चौधरी के विशाल हृदय व दूरदृष्टि का परिणाम है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राम सिंघासन प्रेम, अपर मुख्य अधिकारी चंद्र शेखर सिंह, जिला विकास अधिकारी , भाजपा जिलाध्यक्ष अरुण शुक्ल ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य नरसिंह पांडेय, सहित तमाम जिला पंचायत सदस्य व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।