नेपाल : भारी मात्रा में पटाखा के साथ तीन भारतीय नागरिक गिरफ्तार।
नेपाल : भारी मात्रा में पटाखा के साथ तीन भारतीय नागरिक गिरफ्तार।
आई एन न्यूज सुनसरी/नेपाल
नेपाल सुनसरी जिले धरान के वार्ड नंबर 10 धर्म पथ पर स्थित एक किराए के मकान में छिपाकर रखा गया 21 बोरा विस्फोटक पदार्थ सहित तीन भारतीय नागरिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इस गिरफ्तारी की सूचना पुलिस ने जारी करते हुए बताया है कि भारत के पूर्णिया विहार निवासी राजकुमार दास, अररिया से अरविंद देव,मध्यपुरा दिलीप देव निवासी विहार को पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है। इलाका पुलिस कार्यलय के डीएसपी सुमन कुमार तिम्सिना ने बताया है की भारतीय सीमा से केला के मालवाहक ट्रक में छिपा कर उक्त विस्फोटक सामग्री को। नेपाल में लाया गया। पुलिस टीम ने छापेमारी कर दस लाख रू० के मुल्य का पटका बरामद किया है। पुलिस ने पटाखे को सीज कर तीनों भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है