महराजगंज सांसद के आवास पर अटेवा पेंशन बचाओ मंच का चला उपवास

महराजगंज सांसद के आवास पर अटेवा पेंशन बचाओ मंच का चला उपवास

महराजगंज सांसद के आवास पर अटेवा पेंशन बचाओ मंच का चला उपवासमहराजगंज सांसद के आवास पर अटेवा पेंशन बचाओ मंच का चला उपवास
आईएन न्यूज महाराजगंज डेस्क: पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने के उद्देश्य से आज अटेवा के बैनर तले शिक्षकों, कर्मचारियों अधिकारियों के विभिन्न संगठनों के हजारों सदस्य स्थानीय सांसद पंकज चौधरी के आवास पर प्रातः से ही उपवास पर बैठे गये। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेश जयसवाल ने किया जब कि संचालन जिला उपाध्यक्ष देवेश पांडे ने महराजगंज सांसद के आवास पर अटेवा पेंशन बचाओ मंच का चला उपवासकिया।
उपवास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पदाधिकारियों ने कहा कि पुरानी पेंशन जिस पर शिक्षकों कर्मचारियों का हक है उसके लिए अटेवा का आंदोलन अपनी गति पकड़ चुका है और अब यह रुकने वाला नहीं है। उन्होंने यह भी कहां कि सांसद व विधायक अपने लिए पेंशन ले लेते हैं जबकि हमारे लिए प्रतिबंधित कर दिया महराजगंज सांसद के आवास पर अटेवा पेंशन बचाओ मंच का चला उपवासगया है।

उन्होंने कहा कि अटेवा का उपवास कार्यक्रम आज देशभर के प्रत्येक सांसदों के आवास पर समाहित सामूहिक रूप से चल रहा है। मन की बात करने वाले प्रधानमंत्री अपने कर्मचारियों के मन के खिलाफ कार्य कर रहे हैं। जब तक पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल नहीं होती यह आंदोलन रुकने वाला नहीं है । आगामी 26 नवंबर को संसद का घेराव कर पुरानी पेंशन बहाल करने पर सरकार को विवश कर दिया जाएगा। इस मौके पर जिले भर के विभिन्न संस्थाओं के कर्मचारी उपस्थित रहे।
(महराजगंज उ०प्र०)

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे