महाराजगंज: सोनौली में कुर्ते पैजामा में दूकानों पर घूमते रहे एसडीएम और सीओ नौतनवा
महाराजगंज: सोनोली में कुर्ते पैजामा में दूकानों पर घूमते रहे एसडीएम और सीओ नौतनवा ।
त्योहार में खलल डालने वाले जाएंगे जेल —-एसडीएम
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल के सोनौली बार्डर पर स्थित व्यवसायिक महत्व के सोनौली कस्बे में त्योहार के मद्देनजर एसडीएम व सीओ नौतनवा ने कुर्ता पैजामा पहन कर आम नागरिकों की तरह कस्बे के कई गलियों और दुकानों पर जांचा परख के दौरान दुकानदारो से कई तरह की जानकारी ली।
रविवार की शाम को एसडीएम मदन कुमार व सीओ धर्मेंद्र यादव कुर्ता पैजामा पहने पैदल ही दोनों अधिकारी बिना किसी फोर्स के कस्बे के भ्रमण पर निकल गए। सोनौली की चर्चित गली नंबर 2 में पहुंचे और संदिग्ध लगने वाले कई दुकानों की जांच की। हालांकि इस जांच में अधिकारियों को किसी तरह की कोई सफलता नहीं मिली है।
इस संबंध में एसडीएम नौतनवा मदन कुमार ने बताया कि पटाखा और शांत व्यवस्था को लेकर कस्बे में पैदल भ्रमण किया गया। इस दौरान कुछ दुकानों की जांच की गई और फुलझड़ी टाइप के पटाखे देखने को मिले, जिसपर दुकानदारों को सख्त हिदायत देकर छोड़ा गया है।
उन्होंने कहा कि त्योहार के मद्देनजर सोनौली कोतवाली पर शांति सुरक्षा समिति की एक बैठक भी की गई। जिसमें व्यापारी तथा गणमान्य नागरिकों से त्योहार से जुड़े सुझाव और समस्या की जानकारी ली गई। त्योहार में खलल डालने वाले सीधे जेल जाएंगे।