चुनावी रंजिश में तड़तड़ाई गोलियां
चुनावी रंजिश में तड़तड़ाई गोलियां।
आई एन न्यूज मऊ डेस्क।
आज डीसीएसके पी जी कालेज में छात्र संघ का चुनाव नजदीक आते ही खूनी संघर्ष में बदल गया जिसमें एक छात्र के गुट ने दूसरे छात्र के गुट पर पर्चा वापस लेने का दवाब बनाने के लिए उसपर असलहों तथा लोहे के रॉड से हमला कर दिया जिससे दो छात्र घायल हो गये।
ज्ञात हों कि रणधीर यादव डीसीएसके पीजी कॉलेज छात्रसंघ के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार है तथा उनके विरोधी सुधांशु सिंह अध्यक्ष पद के उम्मीदवार है। छात्र नेता रणधीर यादव ने सुधांशु सिंह के समर्थकों पर अपने ऊपर पर्चा वापस करने के दबाव बनाने के लिए जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया। छात्र नेता रणधीर यादव ने बताया कि हम लोग डीसीएसके पीजी कालेज के मोड़ पर खड़े थे तभी सुधांशु सिंह के समर्थक दर्जनों की संख्या में आये पर्चा वापस करने के लिए दबाव बनाने लगें। इसकी शिकायत उन्होंने प्रशासन से किया। प्रशासन ने दोनों छात्र गुटों को एक दूसरे से दो सौ मीटर की दूरी बनाने की हिदायत दी। रणधीर यादव का कहना कि अभी वह कुछ समझ पाते तब तक विरोधी छात्रों ने उनके ऊपर असलहों तथा लोहे की रॉड से हमका कर दिया। जिसमें छात्रनेता रणधीर यादव व अमरजीत यादव गम्भीर रुप से घायल हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों घायल छात्रों व छर्रे को मौके से बरामद कर अपने साथ लेकर कोतवाली चली गई। छात्रों ने आरोप लगाया यह घटना पुलिस के सामने हुआ। लेकिन इन सारे मामलों में पुलिस तमाशबीन बनी रही।