प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बढ़ाएं नेपाल में भारतीय पर्यटकों की संख्या, प्रतिदिन पहुंच रहे बीस हजार पर्यटक।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बढ़ाएं नेपाल में भारतीय पर्यटकों की संख्या, प्रतिदिन पहुंच रहे बीस हजार पर्यटक।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 11-5-2018 के नेपाल भ्रमण से भारतीय पर्यटकों की संख्या में इधर बड़ी संख्या में इजाफा हुआ है। जनकपुर में तो पर्यटकों के ठहरने की होटलो में जगह तक नहीं बची है।
नेपाल के चार प्रमुख धार्मिक मार्ग से कम से कम एक लाख पर्यटक प्रतिमाह नेपाल भ्रमण पर पहुंच रहे हैं। इसका खुलासा भारतीय दूतावास ने किया है।
बता दें कि जनकपुर, मुक्तिधाम, काठमांडू पशुपतिनाथ, कैलाश नगर मानसरोवर तीर्थ यात्रा करने वालों की संख्या में बड़ी संख्या में बढ़ोतरी हुआ है केवल कैलाश मानसरोवर में यात्रा करने वालों की एक माह में 20 हजार संख्या पहुंच गया है। एैसा पहली बार हुआ है।
काठमांडू में भारतीय दूतावास के काउंसलर जनरल वीसी प्रधान ने मीडिया को जानकारी देते हुए उन्होंने कहा है प्रधानमंत्री के जनकपुर धाम और मुक्तिनाथ भ्रमण की बात से ही नेपाल में भारतीयों की संख्या बढ़ी है। इनके भ्रमण के बाद जनकपुर मुक्तिधाम पर्यटकों की संख्या में इस कदर इजाफा हुआ है कि वहां होटलो में ठहरने के लिए स्थान नहीं मिल पा रहा है ।
उन्होंने कहा है कि भारत सरकार नेपाल सरकार के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अपने कर्मचारियों के लिए लीव ट्रैवल कनेक्शन योजना पर चर्चा कर रही है। इस योजना में नेपाल के कर्मचारियों को भी सम्मिलित करने की बात कही गई है। भारत के 50 लाख कर्मचारीयो के परिवार को अगर नेपाल सरकार ने सुविधा दिया तो ढाई करोड़ पर्यटक नेपाल आएंगे ।
हालां कि इस विषय पर नेपाल और भारत सरकार के बीच चर्चा हो रही है।