Upमहराजगंज:सोनौली उजाड़ने वालो को मेरे लाश से होकर गुजरना पड़ेगा—-सुधीर त्रिपाठी
Upमहराजगंज:सोनौली उजाड़ने वालो को मेरे लाश से होकर गुजरना पड़ेगा—-सुधीर त्रिपाठी
इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो सोनौली: गोरखपुर से सोनौली तक करीब 98 किमी लंबा एनएच मार्ग-24 फोर लेन में तब्दील किये जाने हेतू एनएच ने सोनौली में एक टीम भेज कर सोशल सर्विस शुरू करा दिया है। इस सर्वे से सोनौली के नागरवासियों के दिलों का धड़कन बढ़ गया है। व्यापारी तथा स्थानीय नागरिकों ने उच्च नेताओं के गणेश परिक्रमा शुरू कर दिया है।
बुधवार को व्यापारियों की समस्याओं को देखते हुए इंडो नेपाल न्यूज़ से दूरभाष पर बातचीत करते हुए सुधीर त्रिपाठी नगर पंचायत सोनौली अध्यक्ष प्रतिनिधि ने नगर वासियों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि सोनौली नगर को उजाड़ने से पहले उन्हें मेरे लाश से होकर गुजरना पड़ेगा। सोनौली को उजाड़ने के लिए कौन कहे उसे कोई छू भी नहीं सकता है।
उन्होंने कहा है कि इस मुद्दे को लेकर उन्होंने सरकार के वित्त मंत्री शिव प्रताप शुक्ला से लेकर सांसद, विधायक से वार्ता किया है। सभी ने उन्हे एक स्वर से आश्वस्त किया है सोनौली पर किसी तरह की कोई आंच नहीं आएगी।
बता दें कि सड़क चौड़ीकरण के मुद्दे को लेकर आज चार बजे एक होटल में बैठक भी आहूत की गई है। जिसमें महाराजगंज के सांसद पंकज चौधरी, सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनौली सहित भाजपा के कई नेता उपस्थित रहेंगे और इस मुद्दे पर गहन चर्चा होगी।