व्यापारियों की पार्टी है भाजपा नहीं होगा उत्पीड़न—-पंकज चौधरी

व्यापारियों की पार्टी है भाजपा नहीं होगा उत्पीड़न----पंकज चौधरी

व्यापारियों की पार्टी है भाजपा नहीं होगा उत्पीड़न----पंकज चौधरीव्यापारियों की पार्टी है भाजपा
नहीं होगा उत्पीड़न—-पंकज चौधरी
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होगा,विकास के लिए चौड़ी करण आवश्यक है, लेकिन जहां वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था है, वहां कस्बे में चैड़ीकरण नहीं होने दिया जाएगा।
उक्त बातें बुधवार को सोनौली कस्बे में व्यापारियों द्वारा एक होटल में आयोजित बैठक में बड़ी संख्या में उपस्थित व्यापारियों को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी महाराजगंज के सांसद पंकज चौधरी ने कहीं।
व्यापारियों की पार्टी है भाजपा नहीं होगा उत्पीड़न----पंकज चौधरीउन्होंने यह भी कहा कि भाजपा व्यापारियों की पार्टी है और रहेगी। व्यापारियों का हित प्राथमिकता में रहेगी। वैकल्पिक मार्ग धौरहरा से फरेंदी को जल्द ही प्रारंभ कराया जाएगा और आईसीपी के लिए प्रयास जारी है। सोनौली कस्बे में फोर लेन और सर्वे की जानकारी मुझे नहीं है अगर ऐसा होता है तो संबंधित विभागों से व्यापारियों की पार्टी है भाजपा नहीं होगा उत्पीड़न----पंकज चौधरी व्यापारियों की पार्टी है भाजपा नहीं होगा उत्पीड़न----पंकज चौधरीबात किया जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष चेयरमैन प्रतिनिधि सोनौली ने किया, और वैकल्पिक मार्ग का सुझाव दिया।
बैठक में प्राकलन समिति के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह, विधायक जयमंगल कन्नौजिया भी उपस्थित रहे।
व्यापारी नेता विजय रौनियार ने बैठक का संचालन करते हुए कहा कि सोनौली कस्वा चौड़ीकरण के नाम पर एक बार फिर संकट के दौर से गुजर रहा है, ऐसे में आप सभी सहयोग की आवश्यकता है।
प्राकलन समिति अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह, विधायक सदर जय मंगल कन्नौजिया, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनौली सुधीर त्रिपाठी, हियुवा जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडेय, वरिष्ठ नेता समीर त्रिपाठी, जगदीश गुप्ता, बबलू सिंह, नन्हे सिंह आदि लोग उपस्थित रहे और अपने विचार प्रकट किए।
बैठक के पहले सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनौली ने ज्ञानेन्द्र सिंह प्राक्कलन समिति के अध्यक्ष, सांसद पंकज चौधरी, विधायक जय मंगल कनौजिया को बुके भेंट देकर उनका स्वागत किया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे