Up महराजगंज:एसपी ने यातायात जागरूकता रैली का किया उद्घाटन, सोनौली बार्डर से निकाली गयी रैली।
Up महराजगंज:एसपी ने यातायात जागरूकता रैली का किया उद्घाटन, सोनौली बार्डर से निकाली गयी रैली।
आई एन न्यूज महाराजगंज डेस्क
जिला मुख्यालय के सक्सेना चौराहे पर गुरुवार को यातायात माह का शुभारंभ महाराजगंज जनपद के पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने फीता काटकर किया। और याता यात के सम्वंध में आम लोगो को जागरुक करने के पूरे जिले भर के पुलिस कर्मियो को याता यात माह मनाने का निर्देश दिया। अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष शुक्ला द्वारा लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया तथा चेकिंग के दौरान लोगो को फ्री हेलमेट भी वितरित किया। याता यात जागरुकता अभिमान पूरे माह भर चलेगा।
सोनौली बॉर्डर——–भारत-नेपाल के सोनोैली बार्डर से यातायात जागरुकता अभियान का क्षेत्राघिकारी नौतनवा डा० धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने एक बाइक रैली निकाली। रैली में पुलिस कर्मियों ने अपने हाथो विभिन्न तरह के यातायात जागरूकता के स्लोगन से लिखे तख्तियां हाथों में लेकर सोनौली नोमेंस लैंड से चलकर सोनौली कस्बे से होते नौतनवा कस्बे का भ्रमण कर नौतनवा के छपवा तिराहे पर जाकर रैली का समापन हुआ।
यातायात जागरूकता रैली में कोतवाल सोनौली आनंद गुप्ता, कोतवाल बिहागड़ सिंह व नौतनवा सहित नौतनवा सोनौली थाने के दरोगा वह सिपाही मौजूद रहे। सोनौली बार्डर से रैली को रवाना होने से पहले व्यापारियों ने क्षेत्राधिकारी सहित रैली में भाग लेने वाले समस्त पुलिस कर्मियों को फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया।
स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से सुभाष जयसवाल, बबलू सिंह, मुरारी मधेसिया, विक्की सिंह, प्रताप मधेसिया, प्रदीप नायक सहित तमाम व्यापारीगण उपस्थित रहे।