सोनौली कस्बे में पटाखा बिका तो जायेगें जेल —सीओ नौतनवा
सोनौली कस्बे में पटाखा बिका तो जायेगें जेल —सीओ नौतनवा
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
बृहस्पतिवार की देर शाम को न.पं.सोनौली कार्यालय पहुंचे पटारवा व्यवसायी ने सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनौली से मिल कर अपनी समस्याओ से अवगत कराया।
उक्त समस्या को लेकर श्री त्रिपाठी ने नगर पंचायत सोनौली के सभागार में व्यापारियों के साथ एक बैठक किया जिसमें चौकी प्रभारी सोनौली विनोद राय भी उपस्थित रहे।
चौकी प्रभारी विनोद राय ने कहा कि मा.उच्च न्यायालय का आदेश है कि कस्बे में पटाखा नही बेचा जाएगा यदि कोई व्यवसायी न्यायालय के आदेशों के विपरीत कार्य करेगा तो उसका जिम्मेदार वह स्वयं होगा। उन्होंने व्यापारियों से अपील किया कि कस्वे में कोई भी व्यक्ति पटाखा बेचते हुए दिखे तो हमे अवगत करावें, उन्होंने व्यापारियों को अपना और उच्चाधिकारियों का मोबाइल नंबर दिया और कहा कि चिन्हित स्थान पर ही पटाखा बेचे।
सुधीर त्रिपाठी चेयरमैन प्रतिनिधि सोनौली ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का सभी को सम्मान करना चाहिए ।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी नौतनवा धर्मेंद्र यादव ने कहां की कस्बे के घने आवादी मे पटाखा बेचने वालो को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा। प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थान पर ही सभी शर्तों को पूरा करते हुए पटाखे की दुकान लगावे और बेचे।