गोड़ को अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र होगा निर्गत—–राजेन्द्र प्रसाद

गोड़ को अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र होगा निर्गत-----राजेन्द्र प्रसाद

चित्र परिचय चेयरमैन नौतनवा गुड्डू खान स्वागत करते हुए

गोड़ को अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र होगा निर्गत-----राजेन्द्र प्रसाद
चित्र परिचय- चेयरमैन नौतनवा गुड्डू खान स्वागत करते हुए

गोड़ को अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र होगा निर्गत—–राजेन्द्र प्रसाद
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क: अनुसूचित व अनुसूचित जनजाति आयोग उत्तर-प्रदेश के सदस्य राजेन्द्र प्रसाद गोड़ के आज नौतनवा प्रथम आगमन पर गड्डू खान चेयरमैन नौतनवा ने फूल माला पहना कर उनका भब्य स्वागत किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी नौतनवा मदन कुमार,क्षेत्राधिकारी नौतनवा डॉ0 धर्मेन्द्र कुमार व तहसीलदार नौतनवा नरेश चन्द भी विश्राम गृह पहुचकर श्री गोड़ का स्वागत किया।
इस मौके पर श्री गोड़ ने कहा कि “प्रदेश सरकार के अनुसार प्रदेश के 13 जनपदों में गोड़ धुरिया जाति के लोग पाए जाते है जहॉ पर अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाण पत्र निर्गत किया जा रहा है परन्तु कुछ भ्रांतियां होने से यहां जाति प्रमाणपत्र नही बन पाया परन्तु अब वह भ्रांतियां दूर हो गयी है आवश्यक प्रमाण के साथ तहसील में जमा करे जहां से प्रामाणपत्र बनना शुरू हो जाएगा, इस अवसर पर राजकुमार गौड़, बालकिशुन धुरिया,नन्द लाल गोड,राधेश्याम गोड़,जगदीश गोड़, चंद्रकेश गोड़,बेचन गोड़,जोगिंदर गोड़, नन्दू गोड़, इंद्रजीत गोड़,सुनील गोड़, मोतीलाल गोड़, शंकर गोड़, मुन्नीलाल, बिन्दु गोड़, शोभा गोड़, सुभावती गोड़, रामकुण्डल गोड़, योगेन्द्र गोड़ के अलावा भारी संख्या में गोड़ समाज के लोग उपस्थित रहे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे