बस्ती : पटाखा बनाते समय विस्फोट, मासूम समेत दो झुलसे
बस्ती : पटाखा बनाते समय विस्फोट, मासूम समेत दो झुलसे
आई एन न्यूज बस्ती डेस्क:
बस्ती में पैकोलिया थानांतर्गत वार्ड नम्बर छह लक्ष्मीबाई नगर में पटाखा बनाते समय शाम करीब छह बजे एक बम अचानक दग गया। पल भर में ताबड़तोड़ कई धमाकों के साथ ही पहली मंजिल पर स्थित कमरे में आग गई। आग का गोला बने मकान की खिड़की के रास्ते आसमा (30) पत्नी अब्दुल अजीज और पड़ोस में रहने वाली मासूम आरजू (09) पुत्री नौशाद नीचे कूद गई।
दोनों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां पर हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उधर, विस्फोटक सामग्री में आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पैकोलिया पुलिस समेत एसडीएम और सीओ भी पहुंच गए। शाम करीब साढ़े छह बजे फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। किन्तु कोई भी कमरे के अंदर घुसने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। पूरे कमरे में धुआ भरा हुआ था। (उ०प्र०)