सोनौली बॉर्डर पर दोनों देशों के अधिकारियों ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का दिया संदेश।
सोनौली बॉर्डर पर दोनों देशों के अधिकारियों ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का दिया संदेश
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर स्थित नो मैंस लैंड पर रविवार को दोनो देशो के सीमावर्ती जिले के अधिकारीयो ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। आयोजित स्वच्छ्ता कार्यक्रम की अध्यक्षता सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष चेयरमैन प्रतिनिधि सोनौली ने किया। अधिकारियों ने भारत-नेपाल के बीच आवाजाही करने वाले नागरिकों को भी स्वच्छता के बारे में बता कर अभियान में जुटने की अपील की है।
इस स्वच्छता कार्यक्रम में मुख्य रुप से नेपाल की तरफ से कमल राज भटराई(एस०पी० राष्ट्रीय अनुसंधान),चक्रपानी गौतम(सहायकCDO),गोविन्द बहादुर खत्री(DSP शसस्त्र प्रहरी),वीर बहादुर थापा(इंस्पेक्टर बेलहिया),श्रीचंद गुप्ता( नेपाल-भारत मैत्री संघ)
भारत की तरफ से सुधीर त्रिपाठी(अध्यक्ष प्रतिनिधि न.पं.सोनौली),व्यापार मण्डल अध्यक्ष बबलू सिंह,अमित कुमार(इंस्पेक्टर मेनगेट एस.एस.बी),चौकी प्रभारी सोनौली विनोद कुमार राय। एवं सभासद बेचन प्रसाद,प्रदीप नायक,सुरेन्द्र विश्वकर्मा,वकील अहमद,अशुतोष त्रिपाठी,मुरारी मद्धेशिया,दीपक गौड़,प्रताप कान्दू,रामअशीष तिवारी,पप्पू सिंह,अष्टभुजा मिश्रा,पिंकू सिंह,अशर्फी लाल।