2 से ज्यादा बच्चे पैदा करने वालो को नहीं मिलना चाहिए, वोटिंग राइट—योग गुरु राम देव

2 से ज्यादा बच्चे पैदा करने वालो को नहीं मिलना चाहिए, वोटिंग राइट---योग गुरु राम देव

2 से ज्यादा बच्चे पैदा करने वालो को नहीं मिलना चाहिए, वोटिंग राइट—योग गुरु राम देव
आई एन न्यूज हरिद्वार डेस्क:
योगगुरू स्वामी रामदेव ने कहा है कि इस देश में जो हमारी तरह विवाह न करें, उनका विशेष सम्मान होना चाहिए। साथ ही जो विवाह करें और 2 से ज्यादा बच्चे पैदा करें उनको वोटिंग राइट भी नहीं मिलना चाहिए। स्वामी रामदेव ने रविवार को हरिद्वार में यह बयान दिया है। रामदेव ने कहा कि ये राजनीतिक और राष्ट्रीय मुद्दा है। लेकिन भारतीय परंपरा में जब जनसंख्या कम थी तो ज्यादा बच्चे पैदा करने की बात की गई, 10 बच्चे तक पैदा करने की बात हुई है. उन्होंने कहा कि जिनका सामर्थ्य हो, जरूरत हो वो कर लें, लेकिन एक-दो बच्चा हमको भी दे देना। रामदेव ने कहा कि जब आबादी सवा सौ करोड़ हो चुकी है,भले ही वोट के जरिए हम राजनीतिक नेतृत्व चुनते हैं। लेकिन एक विवेकशील पुरुष या महिला हो, कोई जागृत आत्मा हो तो वो हजारों, लाखों, करोड़ों पर भारी पड़ती है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे