आज पहाड़ो से उतरी महिलाएं पहुंची सोनौली जाने क्यों ।
आज पहाड़ो से उतरी महिलाएं पहुंची सोनौली जाने क्यों ।
आई एन न्यूज सोनौली बार्डर:
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल का महान पर्व भाई टीका और दीपावली के मद्देनजर भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर स्थित कस्बा सोनौली की दुकानों पर इस समय नेपाली ग्राहक उमड़ पड़े है।
मुख्य मार्ग से लेकर बर्तन गली में नेपाली ग्राहक हर तरफ भरे पड़े हैं ।
बता दें कि दीपावली पर्व को देखते हुए इन दिनों नेपाल के पहाड़ों से नेपाली उतरकर सोनौली बाजार में विभिन्न सामानों की खरीदारी के लिए आते हैं। दीपावली के साथ ही पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में भैया दूज नामक जिसे भाई टिका के नाम से जाना जाता है काफी महत्वपूर्ण पर्व है । इस पर्व को मनाने के लिए लोग देश-विदेश से अपने वतन अवश्य लौटते हैं। महान पर्व भाई टिका की तैयारी इन दिनों नेपाल में जोर-शोर पर चल रही है। जिसका नजारा सोनौली कस्बे में हर तरफ देखने को मिला रहा है। सभी प्रतिष्ठान खचाखच भरे हुए है। हर तरफ नेपाली महिलाएं खरीदारी करते हुए देखे जा रही हैं। कस्वे में देर शाम तक चहल पहल है ।