सावधान : अगर खेतों में धान की पराली जलायी तो देना पड़ेगा जुर्माना

सावधान : अगर खेतों में धान की पराली जलायी तो देना पड़ेगा जुर्माना

सावधान : अगर खेतों में धान की पराली जलायी तो देना पड़ेगा जुर्माना
आई एन न्यूज : महराजगंज डेस्क
इस समय उत्तर प्रदेश में लगभग सभी किसानों के धान कट चुके हैं । और किसान अपने खेतों की पराली जलाने की तैय्यारी कर रहे हैं । लेकिन जानकारी के अभाव में किसान मुसीबत में फंस सकते हैं । महराजगंज के जिलाधिकारी द्वारा यह आदेश दिया गया है कि किसान अपने खेतों में धान की पराली को ना जलायें । अगर कोई भी व्यक्ति पराली जलाते हुए पाया जाता है तो उससे 2500 से लेकर 15000 रूपया तक जुर्माना वसूला जा सकता है । खेतों में गेंहू तथा धान की डंठल जलाने से खेतों में मौजूद सूक्षम जीवाणु नष्ट हो जाते हैं । और आग लगने का भी खतरा बना रहता है । जिससे कि आसपास के खेतों में लगी हुई फसल व मकान आग की चपेट में आ सकते हैं । पराली को ना जला कर हम अपने पर्यावरण को बचाने में अपना बहुमूल्य योगदान दे सकते हैं । पर्यावरण की सुरक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है
जिससे कि हम अपने आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ पर्यावरण दे सकें ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे