बाइक में साइलेंसर की जगह बूस्टर लगाकर चलाना युवक को पड़ा भारी
बाइक में साइलेंसर की जगह बूस्टर लगाकर चलाना युवक को पड़ा भारी
आई एन न्यूज बहादुरी डेस्क :
कभी-कभी कुछ युवक अपने शौक को पूरा करने के लिए नियम कानून को भी भूल जाते हैं । जिसका खामियाजा उनके साथ साथ दूसरे लोगों को भी भुगतना पड़ जाता है । कुछ ऐसा ही मामला रविवार को महराजगंज जिला के कोल्हुई थाना क्षेत्र के बहादुरी बाजार में पेश आया । सिद्धार्थ नगर के दो युवक पल्सर बाइक से बहादुरी बाजार से होते हुए गुजर रहे थे । उन युवकों ने अपनी बाईक का साइलेंसर निकलवा कर उसी जगह पर आवाज बढ़ाने वाला बूस्टर लगवा रखा था । जिसके कारण बाइक की आवाज बहुत ज्यादा बढ़ गयी थी । जिससे सड़क पर चल रहे दूसरे लोगों को भी परेशानी हो रही थी । वह युवक जैसे ही बहादुरी बाजार में पहुंचे तो वहां पर मौजूद पुलिस ने अपना फर्ज निभाते हुए उन लड़को को रोक लिया । और आगे की कार्यवाही में लग गये । जैसा की उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा नवंबर का पूरा महीना सड़क सुरक्षा के तहत अभियान चलाया जा रहा है । जिससे की बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके । आज बढ़ती हुई सड़क दुर्घटना एक गम्भीर चिंता का विषय बन चुका है । इसे कम करने के लिए लोगों को जागरूक होने की जरूरत है । ज्यादातर लोग ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करते हैं । और तेज गति से वाहन चलाते हैं ।(रिजवान खान)