चेयरमैन नौतनवा ने मलीन बस्तियो में महिलाओ को उपहार देकर दी शुभकामनाए।
चेयरमैन नौतनवा ने मलीन बस्तियो में महिलाओ को उपहार देकर दी शुभकामनाए।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क: शुभ धनतेरस पर आज गुड्डू खान चेयर मैन नौतनवा ने मलीन बस्तियों में जाकर गरीब महिलाओं के बीच खुशियो के साथ धनतेरस व दीपावली पर्व पर को साड़ी उपहार देकर उनकी खुशीयो को दोगुना कर दिया। हालां की गिफ्ट पाने से वंचित महिलाएंओ ने आज उनके आवाश पहुची जहॉ श्री खान ने उन्हें भी साड़ी देकर धनतेरस की शुभकामना दिया।
इस अवसर पर श्री खान ने कहा कि “हर वर्ष हम दीपावली पर्व पर गरीब माँ बहनो को कुछ न कुछ गिफ्ट देकर उनको शुभकामनाये देते है इस वर्ष उनके बीच पहुचकर गिफ्ट देना मुझे बहुत ही प्रसन्न्ता होती है। इस खुशी को ब्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नही है।
इस अवसर पर बन्टी पाण्डेय, शाहनवाज खान,राजेन्द्र जायसवाल, प्रमोद पाठक, राजकुमार गौड़, मुकेश कुमार, संजय मौर्या, किस्मत्ति देवी, लक्ष्मी सिंह, मुघना,बासमती देवी,अनीता देवी,सुभावती देवी आदि उपस्थित रही। (महराजगंज उ०प्र०)