छुट्टा सांड ने किसान को पटक कर मार डाला, खूनी साड़ का कायम है आतंक, दर्जनों लोगों पर कर चुका है हमला।
छुट्टा सांड ने किसान को पटक कर मार डाला, खूनी साड़ का कायम है आतंक, दर्जनों लोगों पर कर चुका है हमला।
आई एन न्यूज टीम महराजगंज:
उ०प्र०महराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र स्थित मिठौरा में एक छुट्टा सांड के हमले से 70 वर्षीय किसान की मौत होने की खबर है।
बताया गया है कि किसान सुबह अपने खेत मे कार्य करने जा रहे थे कि उसी बीच साड़ ने उनपर जानलेवा हमला कर उन्हे पटक कार मार डाला।
बता दे कि साड़ इसके पहले भी कई लोगो पर जान लेवा हमला कर उन्हे घायल कर चुका है।
क्षेत्र में इस खूनी साड़ के आतंक से किसान भयभीत रहते है। पूर्व में सांड कई लोगो पर कर चुका है जानलेवा हमला ।
(पूरी खबर थोड़े देर में)