भैंस चराने गए 60 वर्षीय वृद्ध की खून से लथपथ मिली लाश।
भैंस चराने गए 60 वर्षीय वृद्ध की खून से लथपथ मिली लाश।
आई एन न्यूज फरेंदा डेस्क : फरेंदा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जंगल जोगिया बारी के सिवान में पूर्वी छोर पर एक 60 वर्षीय वृद्ध की लाश खून से लथपथ मिलने का मामला प्रकाश में आया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार पारसनाथ मौर्य पुत्र कांता मौर्य उम्र साठ वर्ष ग्राम जंगल जोगिया बारी थाना फरेंदा जनपद महाराजगंज सोमवार को लगभग तीन बजे भैंस चराने के लिए अपने गांव के बगल में पूर्व सांसद हर्षवर्धन सिंह के पोखरे के पास गये थे । लेकिन रात तक वह घर नहीं लौटे । काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चल सका । ग्रामीणों के तलाश के दौरान जंगल जोगिया बारी के पूर्वी छोर पर उनकी लाश खून से लथपथ पुआल से ढका गड्ढे में मिला । जहां उनके पूरे शरीर से खुन बह रहा था । कई जगहों पर चोट के निशान थे । परिजनों ने घटना की सूचना थाना फरेंदा को दी । सूचना पर फरेंदा कोतवाल अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली । तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
इस संबंध में कोतवाल फरेंदा सत्येंद्र बहादुर सिंह का कहना है कि घटना की सूचना मिली है । मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है । आगे की कार्यवाही पुलिस कर रही है।
रामकिशुन कुमार संवाददाता फरेंदा महाराजगंज।