सड़कों पर उतरी एंटी रोमियो टीम, 45 लोगों से की पूछताछ
सड़कों पर उतरी एंटी रोमियो टीम, 45 लोगों से की पूछताछ
■ दर्जनों नेपाली युवतियों से हुई पूछताछ
इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो सोनौली: एंटी रोमियों की टीम ने आज कोतवाल आनन्द कुमार गुप्ता एवं टीम प्रभारी के नेतृत्त्व में नगर के कई स्थानों पर औचक चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान करीब 45 लोगों से पूछताछ की गई। पाच शोहदे किस्म के युवक मिले उनसे पूछताछ के बाद उन्हें कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। मानव तस्करी के सन्देह पर सरहद पर नेपाल से भारत जा रही दर्जनों नेपाली युवतियों से भी पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।
एन्टी रोमियो टीम के प्रभारी शीला यादव ने महिला आरक्षी देवन्ती चौरसिया, महिला आरक्षी साधना आदि पुलिस टीम के साथ नगर में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एंटी रोमियो टीम ने नगर के मुख्य मार्ग दो नम्बर गली सरहद के नो मेंस लेंड आदि में अपना अभियान चलाया। पैदल गश्त करते हुए भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सघन एन्टी रोमियो चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध लोगों से पूछताछ किया गया। इस दौरान 45 व्यक्तियों को चेक किया गया। जिसमें मनचले व शोहदे किस्म के पाच व्यक्तियों से पूछताछ करने के पश्चात कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया। पुलिस टीम ने मनचले टाइप लोगों को हिदायत देते हुए कहा कि यदि बिना किसी कारण के वह बाजारों व चौराहों के आस-पास दोबारा घुमते हुए पाये गए तो उनके खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर चौकी प्रभारी सोनौली विनोद कुमार राय समेत दर्जनों पुलिक कर्मी मौजूद रहे। महाराजगंज उत्तरप्रदेश