बृजमनगंज : दिवाली की शाम को हुआ दर्दनाक हादसा :

बृजमनगंज : दिवाली की शाम को हुआ दर्दनाक हादसा :

बृजमनगंज : दिवाली की शाम को हुआ दर्दनाक हादसा :बृजमनगंज : दिवाली की शाम को हुआ दर्दनाक हादसा :बृजमनगंज : दिवाली की शाम को हुआ दर्दनाक हादसा :बृजमनगंज : दिवाली की शाम को हुआ दर्दनाक हादसा :बृजमनगंज : दिवाली की शाम को हुआ दर्दनाक हादसा :
आई एन न्यूज बहादुरी डेस्क :
आज दिवाली की शाम है तरफ धूम मची हुई है । हर गली हर शहर लाइट और चिराग की रोशनी से जगमगा रहा है । तभी अचानक एक हादसा हो जाता है और पूरे गाँव की खुशी गम में बदल जाती है । बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कोटिया के रहने वाले राजेश और विनोद दोनों भाई मोटरसाइकिल पर सवार होकर आज शाम को लगभग पांच बजे बहादुरी बाजार से खुशी खुशी अपने घर वापस आ रहे थे । वह लोग जैसे ही कोल्हुई बृजमनगंज रोड से होते हुए अहिरौली गांव के समीप पहुंचे तो वहां पर सरकारी अस्पताल के पास रोड का घुमाव है । और उसी घुमाव पर इन लोगों का संतुलन बिगड़ गया और बाइक सीधे गड्ढे में जा गिरी । जिसमें राजेश गंभीर रूप से घायल हो गए । और पीछे बैठे उनके भाई विनोद को कम चोट लगी है । आनन-फानन मे ग्रामीणों ने घायल को अस्पताल भिजवाया । जिस स्थान पर दुर्घटना हुआ है । अहिरौली गांव और सरकारी अस्पताल के बीच में है । और वहाँ पर रोड का घुमाव है । और वहाँ पर कोई ब्रेकर भी नहीं है । उसी स्थान पर अक्सर हादसे होते रहते हैं । लेकिन जिम्मेदार अधिकारी चैन की नींद सोते रहते हैं । उस स्थान पर ब्रेकर की सख्त अवशयकता है ।
(रिजवान खान ) महाराजगंज उत्तर प्रदेशबृजमनगंज : दिवाली की शाम को हुआ दर्दनाक हादसा :

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे