जनता की परेशानी मुझसे देखा नही गया —-अमन मणि
सोनौली के डांडा हेड से महराजगंज के लिए बस को ही झंडी दिखाकर किया रवाना —
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क / महराजगंज
जिला मुख्यालय पर पहुचने के लिए सीमावर्ती क्षेत्र के जनता की परेशानी मुझसे देखा नही गया जिसके निदान के लिए परिवहन विभाग को पत्र लिखकर रोडवेज बस चलवाने का प्रयास कर रहा हू ।
उक्त बाते शुक्रवार की दोपहर को नौतनवा विधानसभा के युवा सपा नेता अमन मणि त्रिपाठी ने सोनौली के डंडा हेड से आज एक बस को हरी इंण्डी दिखाकर जिला मुख्यालय के लिए रवाना करते समय कहा ।
इस मौके पर भारी संख्या मे मणि समर्थक सोनौली कोतवाली क्षेत्र के डांडा हेड पर पहुंचे और महराजगंज जिला मुख्यालय के लिए एक बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया । प्रतिदिन 11 बजे डंडा हेड से नौतनवा गाधी चौक खैराटी गजरहा जमुनिया बेलवा बकहिनया लक्ष्मीपुर मोहनापुर समरधीरा महदेवा होते हुए महराजगंज तक बसे जायेगी ।
इस मौके पर मुख्य रुप से जिलामहासचिव समाजवादी पार्टी आफाक खान जिलाउपाध्यक्ष राजेश्वर मणि त्रिपाठी युवा नेता बंटी पांडेय अनुराग मणि त्रिपाठी कृष्ण मोहन बबलू उपाध्याय मुन्नु पांडे अमीर आलम सज्जाद अंसारी राहुल तिवारी अनिल पटवा सरवरे आलम विजय मदेशिया पवन यादव बाबूराम यादव चंद्रजीत यादव बेचन प्रसाद सहित भारी संख्या मे लोग उपस्थित रहे।