महराजगंज:नौतनवा और सोनौली में नेपालियों ने खेला भाईलो।
महराजगंज:नौतनवा और सोनौली में नेपालियों ने खेला भाईलो।
भारतीय सीमाओं में नेपाली अपनी बरसो पुरानी परंपराओं को रखे हुए हैं कायम।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा कस्बे के कुरुवा टोला, महेंद्र नगर (नयागाँव) में नेपाली समुदाय के लोगों ने हर वर्ष की बात इस वर्ष भी भाईलो खेल कर अपने प्रथा को कायम रखा।
बता दें कि पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में नेपाली अपनी पुरानी परंपरा को कायम रखते हुए दिवाली के दिन भईलो कार्यक्रम का आयोजन करते हैं। जिसमें सभी महिला पुरुष ढोल और बाजा के साथ मोहल्ले के प्रत्येक घरों में नाचते गाते हुए घूमकर भईलो खेलते हुए उनसे दक्षिणा के रूप में कुछ लेते हैं । और उन्हें आशीर्वाद प्रदान करते हैं।
इस परंपरा का निर्वाह भारत में रहने वाले तमाम नेपाली आज भी करते हैं इसी क्रम में बुधवार की रात नौतनवा के पूर्वा टोल महेंद्र नगर नया गांव में नेपालियों ने धूमधाम के साथ भाई लोग खेला और अपने परंपरा का निर्वाह किया।