विधायक नौतनवा एवं सुधीर त्रिपाठी ने छठघाट के इंटरलॉकिंग सड़क का किया उदघाटन।

विधायक नौतनवा एवं सुधीर त्रिपाठी ने छठघाट के इंटरलॉकिंग सड़क का किया उदघाटन।

विधायक नौतनवा एवं सुधीर त्रिपाठी ने छठघाट के इंटरलॉकिंग सड़क का किया उदघाटन।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: नगर पंचायत सोनौली के वार्ड न.06 गांधी नगर में सुग्रीम के घर से चन्चाई माता स्थान तक” इंटरलाकिंग सड़क का उदघाटन विधायक अमन मणि त्रिपाठी एवं नगर पंचायत सोनौली के अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी ने किया।
विधायक अमन मणि त्रिपाठी एवं श्री त्रिपाठी जी के पहुँचते ही वार्ड के लोगो ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया किया।
सड़क के निर्माण से अपनी खुशी जाहिर करते हुए वार्ड के लोगों ने धन्यवाद दिया और कहा कि हमें गर्व है की हम लोगों ने ऐसे विधायक एवं चेयरमैन का चुनाव किया,जो नगर के विकास के लिए संकल्पित हैं। उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए श्री त्रिपाठी ने कहा मैं चुनाव के समय में जब मैं यहाँ आया तो देखा हमारे नगर की छठ व्रती माताओं एवं बहनों को जर्जर सड़क के कारण आवागमन में काफी दिक्कत होती थी और जब आप लोगों का स्नेह और आशीर्वाद हमे प्राप्त हुआ हमने इस वर्ष के छठ के पहले हमनें शानदार इण्टरलाकिंग सड़क का उदघाटन कर आपके बीच समर्पित करने का कार्य किया। आप को भरोसा एवं विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि जिस उम्मीद से आप लोगो ने हमकों 5 वर्षों के लिये चुना है। इस पाँच वर्ष में मैं इस नगर को उत्तर प्रदेश में एक मॉडल नगर बनाकर आप के बीच में पेश करने का कार्य करूँगा। आप लोगों ने देखा होगा इस 10 महीने के कार्यकाल में नगर के विभिन्न वार्डों में 32 सड़को का शिलान्यास किया और लगभग 10 सड़को का उदघाटन किया गया है। वहीं दूसरी तरफ आधे से अधिक वार्डों को स्ट्रीट लाईट के माध्यम से शहर से जोड़ने का कार्य किया है। अगर आप लोगों का स्नेह और आशीर्वाद बना रहा तो मैं इस शहर को हजरतगंज बनाने का कार्य करूँगा,और जहाँ युवाओं के लिये स्टेडियम वहीं दुसरी तरफ स्वास्थ्य की दिशा में हॉस्पिटल का निर्माण साथ ही साथ भगवान बुद्ध की शानदार प्रतिमा मेरे एवं विधायक के अथक प्रयास से हो रहा है।
इस मौके पर मुख्य रूप से सभासद अमीर आलम, बेचन प्रसाद, प्रदीप नायक, अफरोज खान, प्रेम यादव, राधेश्याम यादव, नजमुद्दीन, राजकुमार नायक, विनय यादव, कर्म हुसैन, पप्पू खान,व्यापार मण्डल अध्यक्ष बबलू सिंह, प्रताप कान्दू, दीपक गौड़, मुरारी , अष्टभुजा मिश्रा, रामानन्द रौनियार,पप्पू सिंह,पिंकू सिंह,मकबूल अहमद, रामअशीष तिवारी,अमित जायसवाल, अशर्फी लाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहें।विधायक नौतनवा एवं सुधीर त्रिपाठी ने छठघाट के इंटरलॉकिंग सड़क का किया उदघाटन।विधायक नौतनवा एवं सुधीर त्रिपाठी ने छठघाट के इंटरलॉकिंग सड़क का किया उदघाटन।विधायक नौतनवा एवं सुधीर त्रिपाठी ने छठघाट के इंटरलॉकिंग सड़क का किया उदघाटन।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे