छठ घाटों का एसडीएम एवं सीओ ने किया निरीक्षण, ली जानकारी।
छठ घाटों का एसडीएम एवं सीओ ने किया निरीक्षण, ली जानकारी।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क: नौतनवा एवं सोनौली के सभी छठ घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था एवं श्रद्धालुओं की सुविधाओं का जायजा लेने के लिए रविवार को एसडीएम मदन कुमार एवं सीओ नौतनवा डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार यादव ने छठ घाटों का निरीक्षण किया और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सहित नगर पालिका और नगर पंचायत द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
नौतनवा में ट्रेन के आवागमन और पटरियो को ध्यान में रखते हुए चेयरमैन नौतनवा गुड्डू खान से वार्ता कर जानकारी ली और रेल प्रशासन समेत इंस्पेक्टर नौतनवा को सुरक्षा संबंधी कुछ जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।
इंस्पेक्टर नौतनवा बिहागड सिंह व रेलवे सुरक्षा बल नौतनवा सब इंस्पेक्टर लोकेश कुमार के साथ संयुक्त रूप से अधिकारियो ने काफी गम्भीरता से निरीक्षण कर व्यवस्था को जाँचा-परखा और तब कही जाकर अधिकारी श्री खान की ब्यवस्था से संतुष्ट नजर आये।
इस मौके पर चेयरमैन नौतनवा के साथ मुख्य रुप से बन्टी पाण्डेय, शाहनवाज खान, मो0 शकील, चन्दन चौधरी, राजकुमार गौड़,भागीरथी प्रसाद RPF नौतनवा, जितेंद्र कुमार यादव RPF नौतनवा, बिपिन सिंह RPF नौतनवा,राजेन्द्र जायसवाल, गोविन्द प्रसाद, मुकेश कुमार, प्रमोद पाठक चन्दन चौधरी,संतोष श्रीवा0 के अलावा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। महाराजगंज उत्तर प्रदेश)