एसएसपी रुपन्देही का चित्रगुप्त युवा समिति ने किया स्वागत।
एसएसपी रुपन्देही का चित्रगुप्त युवा समिति ने किया स्वागत।
आई एन न्यूज़ भैरहवा/नेपाल
(संवादाता :महेश गुप्ता)
चित्रगुप्त युवा समिति भैरहवां ने एसएसपी राजेश कुमार लाल कर्ण का स्वागत एवम सम्मान पत्र दिया।
स्वागत कार्यक्रम में चित्रांश परिवार ने अपने महान पर्व के शुभ अवसर पर एक बालबालिका खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित किया जिसके मुख्य अतिथि एसएसपी रूपंदेही रहे।
खेल में विजयी टीम को मुख्य अतिथि एसएसपी कर्ण द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से रत्नेश कुमार मल्लिक, दीपक मलिक छेदीलाल, श्रीवास्तव धीरज मल्लिक सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।