नौतनवा: रेलवे स्टेशन स्थित छठ घाट तक पहुचने में नहीं होने दी जाएगी कोई परेशानी– गुड्डू खान
नौतनवा: रेलवे स्टेशन स्थित छठ घाट तक पहुचने में नहीं होने दी जाएगी कोई परेशानी– गुड्डू खान
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनावा कस्बे का सबसे पुराना छठ घाट रेलवे स्टेशन छठ घाट रेल प्रशासन के लिए एक सरदर्द बना हुआ है लेकिन उक्त छठ घाट के प्रति लोगों की आस्था और चेयरमैन के अथक प्रयास ने प्रशासन को विवश कर दिया है और वहां छठ घाट पर आ रहे तमाम अड़चनों को गुड्डू खान चेयरमैन तन मन धन से लेकर उसे दूर करने में जुटे हुए हैं प्रति वृत्ति महिलाओं को किसी तरह की असुविधा ना हो जिस को ध्यान में रखते हुए आनन-फानन में एक नए मार्ग का निर्माण किया जा रहा है जिसको देखने के लिए रेल प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी आज फिर छठ घाट पर उपस्थित हो गए।
निरीक्षण करने आये रबि कुमार,इंस्पेक्टर रेलवे सुरक्षा बल नकहा जंगल ने छठ घाट पर जाने के लिए पूर्व से चले आ रहे सड़क को बन्द कर नया रास्ता चालू करने हेतू गुड्डू खान अध्यक्ष न0पा0प0 नौतनवा से आग्रह किया। जिस पर श्री खान ने आम लोगो को इससे होने वाली परेशानियों से उन्हें अवगत कराया उसके बाद भी श्री कुमार अपनी बात पर अड़े रहे उसके बाद धार्मिक अनुष्ठान को देखते हुए श्री खान ने तत्त्काल जे0सी0बी0 लगाकर नया रास्ता बनवाना शुरू करा दिया तब जाकर छठ घाट जाने का सुगम रास्ता बन सका।इस अवसर पर श्री खान ने माँ के भक्तो को इससे हो रही परेशानियों को देखते हुए सभी से शांति के साथ छठ पर्व मनाने की अपील किया है,।
इस अवसर पर बन्टी पाण्डेय, शाहनवाज खान, बिपिन सिंह RPF नौतनवा,राजकुमार गौड़,अमित जायसवाल, भागीरथी प्रसाद RPF नौतनवा, राजेन्द्र जायसवाल, जितेंद्र कुमार यादव RPF नौतनवा,प्रमोद पाठक, गोविन्द प्रसाद, मुकेश कुमार के अलावा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।