महराजगंज की विद्युत व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए काम हुआ तेज
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क :उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद अन्य कार्यों के साथ-साथ बिजली की तरफ भी विशेष ध्यान दिया गया है । ग्रामीण क्षेत्रों के लगभग ज्यादातर गावों में बिजली पहुंच चुकी है । और जहां पर बिजली अभी नहीं पहुंची है वहां पर पहुंचाने का काम किया जा रहा है । अगर आप महराजगंज के निवासी है तो आपके लिए खुशखबरी । महराजगंज जिला की विद्युत व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए काम जोरों पर निरंतर चालू है । सिद्धार्थ नगर से बिजली महराजगंज जिले में सप्लाई की जायेगी । जिसके लिए सिद्धार्थ नगर जिला के बांसी से महराजगंज जिला के नौतनवा के करीब सम्पतिहा को जोड़ने की कवायद तेज हो चुकी है । कार्य टीम के एक अधिकारी ने बताया कि सिद्धार्थ नगर से महराजगंज को जोड़ा जाएगा । जिसके लिए कार्य तेजी से किया जा रहा है । आगे उन्होंने बताया कि सिध्दार्थ नगर के बांसी से महराजगंज जिला के सम्पतिहा को जोड़ा जाएगा । जिसके लिये सम्पतिहा में पावर हाउस का निर्माण किया गया है । जिससे महराजगंज जिला में बिजली आपूर्ति के लिए काफी मदद मिलेगी । आगे उन्होंने कहा कि बांसी से नौतनवा 132 केबी डी सी सप्लाई है । लगभग फरवरी मार्च 2019 तक तैयार होने की सम्भावना है । 160 किलोमीटर की दूरी तक विशाल खम्भे लगाये गये हैं ।
और लगभग 700 मजदूर लगाये गये हैं । आगे अधिकारीयों ने बताया कि जिनके खेतों में खम्भे लगाये जा रहे हैं उनको मुआवजा दिया जा रहा है । लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा है । जिससे काम करने में भी दिक्कत हुई है ।
( रिजवान खान महराजगंज उत्तर प्रदेश )