महराजगंज की विद्युत व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए काम हुआ तेज 

महराजगंज की विद्युत व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए काम हुआ तेज 

आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क :उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद अन्य कार्यों के साथ-साथ बिजली की तरफ भी विशेष ध्यान दिया गया है । ग्रामीण क्षेत्रों के लगभग ज्यादातर गावों में बिजली पहुंच चुकी है । और जहां पर बिजली अभी नहीं पहुंची है वहां पर पहुंचाने का काम किया जा रहा है । अगर आप महराजगंज के निवासी है तो आपके लिए खुशखबरी । महराजगंज जिला की विद्युत व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए काम जोरों पर निरंतर चालू है । सिद्धार्थ नगर से बिजली महराजगंज जिले में सप्लाई की जायेगी । जिसके लिए सिद्धार्थ नगर जिला के बांसी से महराजगंज जिला के नौतनवा के करीब सम्पतिहा को जोड़ने की कवायद तेज हो चुकी है । कार्य टीम के एक अधिकारी ने बताया कि सिद्धार्थ नगर से महराजगंज को जोड़ा जाएगा । जिसके लिए कार्य तेजी से किया जा रहा है । आगे उन्होंने बताया कि सिध्दार्थ नगर के बांसी से महराजगंज जिला के सम्पतिहा को जोड़ा जाएगा । जिसके लिये सम्पतिहा में पावर हाउस का निर्माण किया गया है । जिससे महराजगंज जिला में बिजली आपूर्ति के लिए काफी मदद मिलेगी । आगे उन्होंने कहा कि बांसी से नौतनवा 132 केबी डी सी सप्लाई है । लगभग फरवरी मार्च 2019 तक तैयार होने की सम्भावना है । 160 किलोमीटर की दूरी तक विशाल खम्भे लगाये गये हैं ।
और लगभग 700 मजदूर लगाये गये हैं । आगे अधिकारीयों ने बताया कि जिनके खेतों में खम्भे लगाये जा रहे हैं उनको मुआवजा दिया जा रहा है । लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा है । जिससे काम करने में भी दिक्कत हुई है ।

( रिजवान खान महराजगंज उत्तर प्रदेश )

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे