उगते सूर्य को अर्घ्य देकर हुआ छठ पूजा का समापन

उगते सूर्य को अर्घ्य देकर हुआ छठ पूजा का समापन

उगते सूर्य को अर्घ्य देकर हुआ छठ पूजा का समापनइंडो नेपाल न्यूज महराजगंज ब्यूरो: आज उगते सूर्य को अर्ध्य देकर व्रती महिलाओ ने छठ पूजा का समापन किया।
बुधवार की भोर से ही महिलाए छ्ठ घाट पर एकत्रित होकर भगवान सूर्य के दर्शन के लिए उनकी आराधना करती रही। करीब साढे सात बजे भगवान सूर्य का दर्शन हुआ और व्रती महिलाओ ने उनकी पूजा करने के उपरान्त छ्ठ पूजा का समापन किया। उगते सूर्य को अर्घ्य देकर हुआ छठ पूजा का समापन
इस क्रम में भारत नेपाल बार्डर के सोनौली थाना क्षेत्र के श्याम काट घाट स्थित रोहिणी नदी के तट पर पूजा अर्चना कर रहे व्रती महिलाओं की सेवा में चेयरमैन सोनौली कामना त्रिपाठी और उनके प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी दोनों पति पत्नी तन और मन से जुटे रहे और व्रती महिलाओं में प्रसाद वितरण किया। इस मौके पर विधायक नौतनवा अमनमणि त्रिपाठी पहुंचकर कामना और सुधीर त्रिपाठी के साथ छठ माता की आरती उतारकर पूजा अर्चना की। इसके उपरान्त व्रती महिलाओ एवं श्रद्धालुओं के लिए काफी, चाय का प्रबंध कर रखे थे। व्रती महिलाओं ने चेयरमैन के कार्य कुशलता को देखते हुए उन्हें ढेर सारे आशीष भी दिए। कामना और सुधीर त्रिपाठी सोनौली क्षेत्र के चारों छ्ठ घाटों पर पहुंचकर श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया। इसके पूर्व पूरी रात श्रद्धालुओं के साथ चेयरमैन प्रतिनिधि घाट पर उपस्थित रहे और श्रद्धालु भक्ति गीतों के साथ झूमते रहे। बताते चलें कि मंगलवार को छठ घाट तक पहुंचाने के लिए सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनौली ने 50 निशुल्क टेंपो की व्यवस्था कर रखा था जो व्रती महिलाओं को कस्बे और गांव से लेकर छठ घाटों तक पहुंचाया और फिर छठ घाट से उनके घरों तक पहुंचाने में जुटे रहे।

उगते सूर्य को अर्घ्य देकर हुआ छठ पूजा का समापन उगते सूर्य को अर्घ्य देकर हुआ छठ पूजा का समापन

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे