सोनौली बार्डर पर विदेशी नागरिक हिरासत मे, खुफिया तंत्र पूछ ताछ में जुटी।
सोनौली बार्डर पर विदेशी नागरिक हिरासत मे, खुफिया तंत्र पूछ ताछ में जुटी।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल के सोनोैली बार्डर के रास्ते भारत से नेपाल में घुसपैठ करने के आरोप में एक विदेशी नागरिक को आब्रजन अधिकारियो द्वारा हिरासत में लिये जाने की खबर है। रोका गया विदेशी यूकांडा का नागरिक बताया जा रहा है । रोके गये नागरिक से सरहद की विभिन्न एजेसियां पूछ ताछ में जुटी है।