सीमावर्ती गांव में एसएसबी ने लगाया पशु चिकित्सा शिविर, 513 पशुओ की हुई जांच।
सीमावर्ती गांव में एसएसबी ने लगाया पशु चिकित्सा शिविर, 513 पशुओ की हुई जांच।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
सीमावर्ती क्षेत्र के ग्राम सभा लक्ष्मीनगर में एसएसबी के 22 वी वाहिनी द्वारा पशु चिकित्सा शिविर लगाकर पशुओं का उपचार किया गया और पशुपालकों को उनके पशुओं से संबंधित रोगों का दवा भी दिया गया।
गुरुवार की सुबह करीब दस बजे लक्ष्मीनगर गांव में एसएसबी के 22 वी वाहिनी की क्षेत्र संगठन कार्यालय नौतनवा के संयुक्त माध्यम से पंचायत भवन पर पशु चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसमें पशु चिकित्सक डा० सोनाली परिहार ने (सहायक कमांडेंट) गोरखपुर ने 513 भैंस बकरी पशुओं की जांच कर उन्हें आवश्यक दवा भी उपलब्ध कराया।
पशु चिकित्सको की टीम में देशराज, अशोक कुमार सहित पूरी टीम उपस्थित रहा।
इस मौके पर एसएसबी मेन गेट के इंस्पेक्टर अमित कुमार ग्राम प्रधान लक्ष्मीनगर नगर चंद्रजीत यादव सहित भारी संख्या में ग्रामीण किसान पशुपालक उपस्थित रहे।
(महराजगंज उ०पु०)