सोनौली के अब प्रत्येक मुहल्ले में लगेगा वाटर एटीएम—अमन मणि त्रिपाठी
सोनौली के अब प्रत्येक मुहल्ले में लगेगा वाटर एटीएम—अमन मणि त्रिपाठी
आई एन न्यूज ब्यूरो सोनौली :नगर पंचायत के राष्ट्रीय राजमार्ग के चौराहों के बाद अब गली मोहल्लों के चौक पर आमजन को स्वच्छ जल के लिए पानी का एटीएम मशीन लगाया जाएगा। सोनौली क्षेत्र का चौमुखी विकास हो रहा है । हर तरफ बिजली की रोशनी और सड़कों का जाल बिछ रहा है । जिसके लिए चेयरमैन बधाई के पात्र है।
उक्त बातें गुरुवार की देर शाम को सोनोली नगर पंचायत के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सोनौली टैक्सी स्टैंड पर आधुनिक पानी एटीएम मशीन के उद्घाटन अवसर पर एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए विधायक नौतनवा अमनमणि त्रिपाठी ने कही।
सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनौली ने कहा कि विकास कार्य कहने में नहीं हम करने में विश्वास रखते हैं। 9 माह में विकास कार्य का कीर्तिमान स्थापित हुआ है। हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। बिजली, पानी के साथ ही सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। बच्चों के लिए स्टेडियम तो स्वास्थ्य के लिए एक बड़ा अस्पताल बनाया जा रहा है। उन्होंने कहां कि 5 वर्ष में सोनौली नगर पंचायत को पूरे प्रदेश में विकास के मामले में एक नंबर पर गिरा जाएगा ।
सभा से पहले विधायक अमनमणि त्रिपाठी और सुधीर त्रिपाठी ने पूरे विधि विधान के साथ एटीएम मशीन की पूजा अर्चना करने के बाद फीता काटकर उसका उद्घाटन किया। इस मौके पर सभासद सुरेन्द्र विश्वकर्मा, बेचन प्रसाद, प्रदीप नायक, अमीर आलम, करम हुसैन, वकील अहमद, पप्पू खान, राजकुमार नायक,अफरोज खान, बबलू सिंह व्यापार मण्डल अध्यक्ष,रामानन्द रौनियार,श्री नरायन तिवारी,पप्पू सिंह, श्रीनिवास,शशि जायसवाल, मकबूल अहमद,अष्टभुजा मिश्रा, नजामुद्दीन खान,आज़ाद सिंह, तफज्जुल,रंजन पाण्डेय,राजेश मणि, अलीशेर, गणेश यादव सहित तमाम व्यापारियों ने विधायक और अध्यक्ष प्रतिनिधि को फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया।