सड़क से लेकर सदन तक करेंगे आंदोलन नहीं उजड़ने देगें सोनौली —-विधायक नौतनवा
सड़क से लेकर सदन तक करेंगे आंदोलन नहीं उजड़ने देगें सोनौली —-विधायक नौतनवा
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
अंतर्राष्ट्रीय महत्व का कस्बा सोनौली के व्यापारियों को गुजड़ने से बचाने के लिए जरूरत पड़ी तो सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेंगे।
उक्त बातें गुरुवार की देर शाम को सोनोली नगर पंचायत के सभागार में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल सोनौली द्वारा आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए विधायक नौतनवा अमनमणि त्रिपाठी ने कही । उन्होंने कहा कि आपकी समस्या को सड़क परिवहन और राजमार्ग, जहाज़रानी, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर आवत कर आऊंगा और जरूरत पड़ी तो आपके बीच बैठकर धरना प्रदर्शन भी करेंगे।
सम्मान समारोह के विशिष्ट अतिथि सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि सोनौली में बाईपास का विकल्प है और बाईपास बनेगा । इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। आप सभी निश्चिंत होकर अपना व्यापार करें। किसी भी दशा में सोनौली को उजाड़ने नहीं दिया जाएगा। इसके लिए आप के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते हुए हम सभी हर कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं ।
इसके पूर्व उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष बबलू सिंह विधायक और चेयरमैन को बुके भेंट कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस मौके व्यापारी विक्की सिंह, रामानंद रौनियार, रूपेश अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, विजय रौनियार, आशुतोष त्रिपाठी, प्रताप मद्धेशिया, दीपक मद्धेशिया सहित दर्जनों व्यापारियों ने अतिथियों को फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत कर अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराते हुए निजात की मांग किया। सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।