नौतनवा : स्वच्छ्ता वार्ड प्रतिस्पर्धा में गुड्डू खान ने वार्डो में निकाला जागरुकता रैली।

नौतनवा : स्वच्छ्ता वार्ड प्रतिस्पर्धा में गुड्डू खान ने वार्डो में निकाला जागरुकता रैली।

नौतनवा : स्वच्छ्ता वार्ड प्रतिस्पर्धा में गुड्डू खान ने वार्डो में निकाला जागरुकता रैली।नौतनवा : स्वच्छ्ता वार्ड प्रतिस्पर्धा में गुड्डू खान ने वार्डो में निकाला जागरुकता रैली।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा की तैयारी के लिए वार्डो में में जुटे गुड्डू खान अध्यक्ष न0पा0प0 नौतनवा की अगुआई में रविवार को वार्ड नं0 01 इंदिरा नगर, वार्ड नं0 10 शास्त्री नगर व वार्ड नं0 21 राजेन्द्र नगर में एक स्वच्छ जागरूकता रैली निकाल कर वार्ड की सम्मानित जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
जागरुकता रैली नं उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए श्री खान ने कहां कि “अपने वार्ड व अपने नगर को स्वच्छ रखने का दायित्व हम सबका है । जब तक आपका सहयोग इस अभियान में भरपूर नही मिलेगा तब तक यह महाअभियान धरातल पर नही आ सकता । इसके लिए हम सबको संगठित होकर स्वच्छता के प्रति सजग प्रहरी की तरह सोचना पड़ेगा।
नौतनवा : स्वच्छ्ता वार्ड प्रतिस्पर्धा में गुड्डू खान ने वार्डो में निकाला जागरुकता रैली।इस अवसर पर बीरेन्द्र कुमार राव अधिशासी अधिकारी न0पा0प0 नौतनवां व संजय पाठक,ब्रिजेश मणि त्रिपाठी,शाहनवाज खान आदि सभासदगण के अलावा रमेश कुमार, प्रमोद पाठक, राजू अग्रहरी,राजकुमार गौड़, बिरेन्द्र भारतीय, दुर्गेश, धर्मेन्द्र,अजय,राम बेलास,सुनील कुमार उर्फ लल्लू गौड़, शंकर, संजय, शिवपूजन, बरखू चौधरी के अलावा भारी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।
बता दे कि 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक वार्डो में स्वच्छता प्रतिस्पर्धा जागरुकता अभियान चल रहा है।   महाराजगंज उत्तर प्रदेश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे