महाराजगंज: ख्रिस्ती विश्वासियों एवं नगर के गणमान्य नागरिकों ने निकाला शांति कैडिल जुलूश।

महाराजगंज: ख्रिस्ती विश्वासियों एवं नगर के गणमान्य नागरिकों ने निकाला शांति कैडिल जुलूश।

महाराजगंज: ख्रिस्ती विश्वासियों एवं नगर के गणमान्य नागरिकों ने निकाला शांति कैडिल जुलूश। महाराजगंज: ख्रिस्ती विश्वासियों एवं नगर के गणमान्य नागरिकों ने निकाला शांति कैडिल जुलूश।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क: ख्रीस्त राजा के पावन पर्व पर आज स्थानीय क्राईस्ट द किंग स्कूल चर्च छपवा से पूजा के बाद ख्रिस्ती विश्वासियों एवं नगर के गणमान्य नागरिकों ने छपवा चर्च से एक शान्ति जुलूस हाथों में मोमबत्ती लेकर निकाला जो नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुए घण्टा घर तक पहुंचे और रास्ते भर मानव जाति के उत्थान के लिए प्रार्थना करते रहे।
प्रार्थना करने वालो में मुख्य याचक गोरखपुर के धर्माध्यक्ष पूज्यनीय डोमनिक कोकट्ट के साथ धर्माध्यक्ष थॉमस फिरूतिमट्टम, फादर एलेक्स व फादर सीबी चांसलर, फादर पौली,फादर ग्रेगरी, फादर बेन्नी तथा अन्य पुरोहितों ने कैथोलिक मान्यता के अनुरूप प्रभु ख्रीस्त को राजा राजेश्वर के रूप में स्वीकारोक्ति की उदघोषणा के साथ विश्व शान्ति एवं आपसी सद्भाव हेतू पूजा अर्चना (मिस्सा बलिदान) अर्पित किया। तथा
उपस्थित समुदाय को फादर बेन्नी एवं फादर ग्रेगरी ने धर्म ग्रन्थ से पाठ सुनाया तथा अपने उद्द्बोधन मे प्रभु ख्रीस्त के दया,प्रेम,क्षमा एवं विश्वास की सार्थकता ब्यक्त करते हुए कहा कि “ख्रीस्त की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक है,, पूजा, अर्चना एवं शान्ति जुलूस को भक्तिमय बनाने में स्थानीय धर्म बहनो के साथ सिस्टर ग्रेसी, सिस्टर जोसफी,पायल जस्सी, मार्गरेट आदि ने अपने भजनों द्वारा सार्थक एवं मधुर योगदान दिया।सम्पूर्ण कार्यक्रम फादर एलेक्स के नेतृत्व में सम्मपन्न हुआ।
उक्त महापर्व पर गुड्डू खान अध्यक्ष न0पा0प0 नौतनवा, नायला खान पूर्व अध्यक्ष न0पा0प0 नौतनवा वसीम खान, मनोज पाण्डेय, धीरेन्द्र सागर, शाहनवाज खान, राजेश ब्वाएड, राहुल ब्वाएड, अमित ब्वाएड, सुमित ब्वाएड , नीतू जायसवाल एवं होली क्रास हाई स्कूल की सिस्टर गण के अलावा क्राइस्ट द किंग हाई स्कूल के समस्त स्टाप सहित तमाम नागरिकों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करायी तथा सुनियोजित एवं सुब्यवस्थित ढंग से कार्यक्रम को सम्मपन्न कराया।तथा प्रभु यीशु से आशीष प्राप्त किया। (महराजगंज उ०प्र०)

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे