श्यामकाट गांव में लगी आग, दो घर जलकर खाक, जानवर झुलसे, चेयरमैन सोनौली ने कियाआर्थिक सहयोग।
श्यामकाट गांव में लगी आग, दो घर जलकर खाक, जानवर झुलसे, चेयरमैन सोनौली ने कियाआर्थिक सहयोग।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा श्यामकाट में देर रात को आग लगने से दो झोपड़ी का घर जलकर खाक हो गया और आग की चपेट में आने से दो जानवर भी झुलस गये।आग लगने की खबर की सूचना जैसे ही सुधीर त्रिपाठी की हुई वह मौके पर पहुंच कर पीहितो को तत्काल आर्थिक सहयोग देकर , सरकार से सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया।
बता दे कि श्यामकाट गावं में रविवार की देर रात को ताहिर पुत्र खलील की झोपड़ी के घर में धुआ के साथ एका एक आग लग गया और जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक किताबुल्लाह पुत्र वकील की झोपड़ी में आग पकड़ लिया और घर में रखा सारा समान जलकर खाक हो गया। हालांकि ग्रामीणों के सहयोग से आप पर नियंत्रण पा लिया गया।
आग लगने की खबर पर पहुंचे सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पंचायत सोनौली ने पीड़ित परिवारों को ढांढस बधाते हुए उनके रहने के लिए त्रिपाल की व्यवस्था कराई और उन्हें आर्थिक सहयोग देकर तत्काल उपजिला अधिकारी नौतनवा से वार्ता कर सरकारी मदद दिलाने का भरोसा दिलाया ।
इस मौके पर सभासद आमीर आलम, प्रदीप नायक, प्रधान रामवृक्ष प्रसाद,बेचन प्रसाद सहित तमाम लोग उपस्थितत रहे।