गुरुनानक जयंती: नौतनवा में सिख समुदाय ने निकाला खालसा मार्च, चेयरमैन ने की अगुवायी।
गुरुनानक जयंती: नौतनवा में सिख समुदाय ने निकाला खालसा मार्च, चेयरमैन ने की अगुवायी।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
गुरुनानक जयंती प्रकाश पर्व को धूम धाम से मनाने के लिए नौतनवा कस्बे में सिख समुदाय के लोगों ने आज खालसा मार्च निकाल पर्व की शुरुआत की।सोमवार की सुबह 10:30 बजे से गुरुद्वारा सभा नौतनवां से एक विशाल खालसा मार्च निकला, जिसमें मोटरसाइकिल व अन्य वाहनों से सिख समुदाय व नगर के अधिकतर लोगों के साथ नगर के सर्व-धर्म सम्भाव के प्रतीक गुड्डू खान अध्यक्ष न0पा0प0 नौतनवां ने पूरे कस्बे में जुलूस का नेतृत्व करते हुए बाईपास स्थित नवीन गुरुद्वारे पहुचे,जहाँ से पुन: वापस होते हुए नौतनवां स्थित गुरुद्वारे पहुच श्री गुरुग्रंथ साहिब के चरणों में अरदास करते हुए समाप्त हो गयी। खालसा मार्च में रास्ते भर “वाहे गुरु-वाहे गुरु,व “वाहे गुरु दी खालसा, वाहे गुरु दी फतेह, के नारों व गुरुवाणी से पूरा नगर गुंजायमान हो उठा। नगर की जिस सड़क से खालसा मार्च निकाला उस पूरी सड़कों की श्री खान के निर्देश पर बिधवत साफ-सफाई व चूना कली से रंग दी गयी और कीटनाशक दवा का छिड़काव किया गया।
खालसा मार्च में सरदार परमजीत उर्फ बाबी, बन्टी पाण्डेय,ब्रिजेश मणि त्रिपाठी, राजकुमार गौड़, परमजीत सिंह,अनुज राय, सरदार रविन्दर सिंह,सरदार सतनाम सिंह, सरदार बलजीत सिंह, सरदार कुलदीप सिंह, सरदार दिलीप सिंह,सरदार मनप्रीत सिंह,सरदार दिलीप सिंह मनमीत कौर, परमजीत कौर,आदि ने खालसा मार्च में बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
(महाराजगंज उत्तर प्रदेश)