स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा के तैयारियों को लेकर सोनौली नं०प० में हुई समीक्षा बैठक।

स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा के तैयारियों को लेकर सोनौली नं०प० में हुई समीक्षा बैठक।

स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा के तैयारियों को लेकर सोनौली नं०प० में हुई समीक्षा बैठक।स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा के तैयारियों को लेकर सोनौली नं०प० में हुई समीक्षा बैठक।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा-2018 के तैयारियों को लेकर आज कार्यालय नगर पंचायत सोनौली के सभाकक्ष में एक बैठक सम्पन्न हुआ।
बैठक में नगर पंचायत के 14 वार्डों के सभासद एवं कुछ गणमान्य नागरिक सरीक रहें।
सोमवार की दोपहर को कार्यालय नगर पंचायत सोनौली के सभाकक्ष में स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा-2018 के तैयारी को लेकर गहन चर्चा किया गया।
बैठक के मुख्यअतिथि सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष प्रतिनिधि न०पं०सोनौली रहे, जबकि अध्यक्षता अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र कुमार राव ने किया।
बैठक में उपस्थित लोगों के बीच स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा-2018 हेतु मार्ग दर्शक पुस्तिका वितरण किया गया। जिसमे स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा 15 नवम्बर से 15 दिसंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम के सम्बन्ध में विस्तृत स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा के तैयारियों को लेकर सोनौली नं०प० में हुई समीक्षा बैठक।जानकारी दी गई ।
बैठक में उपस्थित सभासदों एवं गणमान्य नागरिकों को सम्बोधित करते हुए श्री त्रिपाठी ने कहा कि स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा में सभी लोगों को भाग लेना है अपने वार्डों में स्वयं खड़ा होकर साफ सफाई का ध्यान दें और स्वछता के प्रति लोगों को जागरूक करें।
जिस वार्ड की सफाई व्यवस्था सबसे अच्छी रहेगी उस वार्ड के सभासद 23 दिसम्बर,2018 को जनपद व 25 दिसम्बर को राज्य स्तरीय पुरस्कार समाहरोह में भाग लेंगे।
अधिशासी अधिकारी ने बताया कि “आप सभी से अनुरोध है कि आप अपने वार्ड की जनता को जागरूक करते हुए स्वच्छता के लिए पहल करें।
इस मौके पर सभासद बेचन प्रसाद, प्रदीप नायक, अमीर आलम, अफरोज खान, विनय यादव, राजकुमार नायक, सुरेन्द्र विश्वकर्मा, प्रेम यादव, वकील अहमद, राधेश्याम यादव, नजामुद्दीन खान, करम हुसेन, पप्पू खान एवं व्यापार मण्डल अध्यक्ष बबलू सिंह, प्रताप कान्दू, अशुतोष त्रिपाठी,गणेश यादव, अष्टभुजा मिश्रा,अलीशेर,अशर्फी लाल,बबलू गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा के तैयारियों को लेकर सोनौली नं०प० में हुई समीक्षा बैठक।

(महाराजगंज उत्तरप्रदेश ) 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे