फरेन्दा:अन्तोदय एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर सासंद, विधायक,चेयरमैन ने किया रवाना।
फरेन्दा:अन्तोदय एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर सासंद, विधायक,चेयरमैन ने किया रवाना।
आई एन न्यूज फरेंदा डेस्क: सोमवार को अंत्योदय एक्सप्रेस बांद्रा से चलकर गोरखपुर को जाने वाली ट्रेन को आनंदनगर रेलवे स्टेशन पर रुकने की सुकृति होने पर महाराजगंज के सांसद पंकज चौधरी व विधायक बजरंग बहादुर सिंह व नगर पंचायत अध्यक्ष आनन्द नगर राजेश जयसवाल ने हरी झंडी दिखाकर आनंदनगर रेलवे स्टेशन से अंतोदय एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 22921 को रवाना किया । अंतोदय एक्सप्रेस का ठहराव आनन्द नगर रेलवे स्टेशन पर होने से यात्रियों में खुशी की लहर व्याप्त है।
इस दौरान पूर्व विधायक शिवेंद्र सिंह, संजय सिंह, विवेका पांडेय, राजन सिंह, रामदयाल सिंह, डब्बू सिंह व रेलवे के अधिकारी स्टेशन डाईरेक्टर राजन कुमार, इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार डी.के श्रीवास्तव पी के दुबे याता यात निरीक्षक स्टेशन अधीक्षक मो. सगीर खांन प्रदीप कुमार जायसवाल, मृत्युंजय उपाध्याय, थानाध्यक्ष जीआरपी आनंद नगर मार्कण्डेय यादव एस आई राममनोहर कोतवाल फरेंदा सत्येन्द्र बहादुर सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
(रामकिशुन कुमार संवाददाता) महराजगंज उ०प्र०