रहता है खुशियों का भरमार, स्वच्छ रहे जिसका घर बार–सुधीर त्रिपाठी
रहता है खुशियों का भरमार, स्वच्छ रहे जिसका घर बार–सुधीर त्रिपाठी
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क: 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक चलने वाले स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा-2018 की तैयारी हेतू सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष प्रतिनिधि न०पं०सोनौली के नेतृत्व में आज वार्ड नं० 10 जानकीनगर एवं वार्ड नं0 11 वाल्मिकीनगर में एक स्वछता जन जागरूकता रैली निकालकर वार्ड के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
इस अवसर पर श्री त्रिपाठी ने वार्ड के लोगो को स्वछता के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि अपने वार्ड व अपने नगर को स्वच्छ रखने का दायित्व हमारा आप सबका है। जब तक नगर एवं वार्ड को स्वच्छ बनाये रखने में आप लोगों का सहयोग नही मिलेगा तबतक इस अभियान को सफल नही बनाया जा सकता । उन्होने अपील करते हुए कहां कि हमारे साथ इस अभियान में जुड़कर सफल बनायें। और अपने अगल बगल लोगों को स्वछता के प्रति जागरूक करें।
इस स्वच्छता रैली में मुख्य रूप से बीरेन्द्र कुमार राव अधिशासी अधिकारी न०पं० सोनौली, सभासद बेचन प्रसाद, प्रदीप नायक, राजकुमार नायक, वकील अहमद,अमीर आलम,व्यापार मण्डल अध्यक्ष बबलू सिंह, रामानन्द रौनियार,सुरेन्द्र विश्वकर्मा, पप्पू सिंह, अशुतोष त्रिपाठी, मुरारी मद्धेशिया, पिंकू सिंह, अशर्फी लाल सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी शामिल हुए।