सोनौली बार्डर पर रोका गया विदेशी नागरिक,पूछ ताछ
सोनौली बार्डर पर रोका गया विदेशी नागरिक,पूछ ताछ
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से मंगलवार की रात करीब 11 बजे भारत में आ रहे एक विदेशी नागरिक को आव्रजन अधिकारियों ने सोनौली बॉर्डर पर रोक कर उसके प्रपत्रो की जांच किया तो भारत में प्रवेश के कुछ पत्र उसके पास वैध नहीं पाया। जिस पर कुछ देर उसे रोकने और औपचारिक रूप से पूछ ताछ के बाद नेपाल लौटा दिए जाने की खबर है ।
बताया गया है कि बार्डर पर रोका गया नागरिक साउथ अफ्रीका के माली का निवासी बताया गया। इस संबंध में और आब्रजन अधिकारियों ने बताया कि विदेशी नागरिक को देर रात बॉर्डर पर ही रोका गया और उसके वीजा पासपोर्ट की जांच की गयी तो बीजा पर स्टैम्प नहीं पाया गया। जिसके कारण उसे बॉर्डर से ही नेपाल लौटा दिया गया।महाराजगंज उ०प्र०