निचलौल:पुलिस और ग्रामीणों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
निचलौल: पुलिस और ग्रामीणों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो : निचलौल थाना क्षेत्र के मिठौरा ग्राम में पुलिस और ग्रामीणों की सूझबूझ से संप्रदायिक हिंसा होने से टला मिठौरा ग्राम में बारहरवि अव्वल के अवसर पर कुछ बाहरी गांव के जुलूस आने से ग्राम मिठौरा के लोगों में आपत्ति हुई जिसे लेकर दोनों समुदाय के लोगों में तनाव उत्पन्न हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम मिठौरा में बारह रवि अव्वल के अवसर पर मिठौरा जुलूस बहुत सालों से निकाला जाता था। जो कि इस साल बाहर के कई और गांव के जुलूस शामिल हो गई जिसे मिठौरा के लोगों में आपत्ति जताई जिसे लेकर दोनों समुदायों में तनाव उत्पन्न हो गया मौके पर मौजूद निचलौल पुलिस थाने के एसओ हरेंद्र मिश्रा और मिठौरा चौकी प्रभारी पवन कुमार गिरी पूरी पुलिस टीम के साथ मौके पर सारे मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों समुदाय के लोगों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया । साथ ही मौके पर निचलौल थाने के सीओ भी मौजूद रहे ।निचलौल पुलिस पूरे गांव में कोई कहीं घटना ना हो इसे लेकर सुबह से ही अपने एक्शन में दिखी।