रसोई गैस आज की अवश्यकता -अमन मणि
—-
कुनसेरवा मे महिलाओ को निःशुल्क रसोई गैस वितरित किया
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क /महराजगंज
गरीबो को निशुल्क रसोई गैस वितरण के दौरान युवा सपा नेता अमन मणि त्रिपाठी ने सोनौली कोतवाली के ग्रामसभा कुनसेरवा मे दो दर्जन से अधिक महिलाओ को गैस और चूल्हा देकर उन्हे लाभवंतित करते हुए कहा कि रसोई गैस प्रत्येक घरो के लिए आज की अवश्यकता है ।
रविवार की दोपहर को कुन्सेरवा के पंचायत भवन के पास दो दर्जन से अधिक गरीब महिलाओ को निशुल्क गैस कनेशन दिया ।
इस मौके पर सपा नेता पप्पू खान कृष्ण मोहन बन्टी पान्डेय अनुराग मणि त्रिपाठी बब्लू तिवारी आमीर आलम सहित भारी संख्या मे ग्रामीण एकत्रित रहे ।