व्यापारी सांसद,विधायक और चेयरमैन सोनौली का करेगें स्वागत और सौपेगे ज्ञापन।
व्यापारी सांसद,विधायक और चेयरमैन सोनौली का करेगें स्वागत और सौपेगे ज्ञापन।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: सांसद पकंज चौधरी, विधायक नौतनवा अमनमणि त्रिपाठी तथा सुधीर त्रिपाठी का सोनौली कस्बे के व्यापारीगण भव्य स्वागत करेगें और उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंण्डल के अध्यक्ष सोनौली बब्लू सिंह के नेतृत्व में एक मांग पत्र सौप कर सोनौली को बचाने की दिशा में उन्हे स्मरण करायेंगें।
श्री सिंह ने कहा कि सोनौली कस्बे को सड़क चौड़ी करण के नाम पर अभी 6 महीने पहले तोड़ा गया था। व्यापारी अभी इस अर्थिक संकट से उबर भी नहीं पाये कि अब पुनः चौकीकरण करण के नाम पर सोनोैली को उजाड़ने का प्रयास किया जा रहा हैै।
अगर एैसा हुआ तो सोनोैली के एक हजार से अधिक परिवार भुखभरी के कगार पर पहुंच जायेगें। व्यापारी नेताओ ने कहा कि सासंद,विधायक और चेयरमैन प्रतिनिधि को एक मांग पत्र सौप कर उन्हे स्मरण करायेगें