स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का सच जानने पहुंचे एडीएम नगर पंचायत सोनौली
स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का सच जानने पहुंचे एडीएम नगर पंचायत सोनौली
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: स्वच्छ भारत मिशन जागरुकता कार्यक्रम की हकीकत जानने सोनौली नगर पंचायत कार्यालय एडीएम महाराजगंज पहुंचे और अधिशासी अधिकारी सहित सभासदों व ठेकेदारो से स्वच्छ भारत मिशन को शत-प्रतिशत सफल बनाने और जागरूकता की हकीकत जानने की प्रयास किया।
शनिवार को करीब तीन बजे एकाएक एडीएम महराजगंज एसडीएम नौतनवा मदन कुमार को साथ लेकर नगर पंचायत सोनौली कार्यालय पहुंच गए और कार्यालय में अधिशासी अधिकारी तथा वहां उपस्थित सभासदों से स्वच्छ भारत मिशन के तहत चल रहे वार्डों में शौचालय तथा साफ-सफाई जागरूकता कार्यक्रम के इस संबंध में तमाम जानकारियां ली ।उन्होंने सभासदों व ठेकेदारो से शौचालय बनवाने में आ रहे दिक्कतो पर भी चर्चा किया। उन्होंने सभासदों से अपील किया कि वह अपने वार्डो में स्वच्छता अभियान को जारी रखते हुए वार्ड को स्वच्छ रखें और प्रतिस्पर्धा में भाग ले।
इस मौके पर अधिशासी अधिकारी विरेंद्र कुमार राव, सभासद प्रदीप नायक, अमीर आलम,ठेकेदार पप्पू सिंह, पिंकू सिंह, अमित जयसवाल सहित कई ठेकेदारों से स्वच्छता को शत-प्रतिशत सफल बनाने में सहयोग की अपील किया। और आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
(महराजगंज उत्तर प्रदेश)