नेपाल में घूमने गए चित्रकूट जिले के एक बैक शाखा प्रबंधक गिरफ्तार, वाहन सीज,तीन लाख जुर्माना
इंडो नेपाल न्यूज सोनौली ब्यूरो : भारत से नेपाल अपने निजी चार पहिया वाहन से गए एक बैंक के शाखा प्रबंधक अपनी पत्नी और अपने एक सहयोगी के साथ नेपाल में गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
खबरों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के चित्रकूट निवासी एक बैंक के शाखा प्रबंधक अपने निजी कार से अपने पत्नी और अपने एक सहयोगी के साथ नेपाल बढ़नी बॉर्डर से नेपाल में प्रवेश कर गये।
अभी वह घूमने जा ही रहे थे कि नेपाल के श्यांजा जिले में चेकिंग के दौरान पुलिस ने उन्हें रोक लिया और उन्हें अपने हिरासत में लेते हुए सोनौली बॉर्डर के भैरहवा भंसार कार्यालय में गाड़ी और उनके पूरे परिवार को सौंप दिया। भंसार कार्यालय ने उन पर ₹ तीन लारव नेपाली की जमानत और गाड़ी सीज कर दिया है । हालांकि प्रबंधक के परिजन सोनौली बॉर्डर सोमवार को पहुंच गए और जुर्माने की राशि जमा कर उनकी जमानत ले ली है।
बता दें कि अगर आप भारत से नेपाल जा रहे हैं तो बॉर्डर पर पहुंचते ही सतर्क हो जाएं और नेपाल में प्रवेश करने से पहले नेपाली के नियम कानून की अच्छी तरह जान लें नहीं तो नेपाल में पकड़े जाने पर आपके वाहन को सीज कर दिया जाएगा। और आपको जेल की हवा खानी पड़ेगी।
उसके साथ ही गाड़ी से दोगुना आप पर जुर्माना भी लगाया जा सकता।
इस तरह की घटना आए दिन नेपाल में घट रही हैं । भारत के लोग किसी न किसी बॉर्डर से बिना किसी जांच-पड़ताल के नेपाल में प्रवेश कर जा रहे हैं और वहां पकड़ लिए जाते हैं। और जेल और जुर्माना दोनों के भागीदार हो जाते हैं।