नौतनवा में ऐतिहासिक स्वच्छता जागरूकता रैली, उमड़ा जनसैलाब जनप्रतिनिधि भी हुए शरीक।

नौतनवा में ऐतिहासिक स्वच्छता जागरूकता रैली, उमड़ा जनसैलाब जनप्रतिनिधि भी हुए शरीक।

नौतनवा में ऐतिहासिक स्वच्छता जागरूकता रैली, उमड़ा जनसैलाब जनप्रतिनिधि भी हुए शरीक।नौतनवा में ऐतिहासिक स्वच्छता जागरूकता रैली, उमड़ा जनसैलाब जनप्रतिनिधि भी हुए शरीक।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क: स्वच्छ भारत अभियान के तहत सोमवार को नगर पालिका परिषद नौतनवां के चेयरमैन गुड्डू खान के नेतृत्व मे स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा व स्वच्छ सर्वेक्षण जन जागरूकता रैली का भव्य एव आयोजन किया गया।
नौतनवा में ऐतिहासिक स्वच्छता जागरूकता रैली, उमड़ा जनसैलाब जनप्रतिनिधि भी हुए शरीक।जिसमें मुख्य अतिथि विधायक अमनमणि त्रिपाठी एवं विशिष्ट अतिथि चेयरमैन गुड्डू खान ने रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली नगर के गायत्री मंदिर से निकली और नगर के एक दर्जन स्कूलों में विद्यार्थियों ने स्वच्छता एवं पर्यावरण सहित जागरूकता स्लोगन तख्तियों पर लिखकर हाथों में लेकर चल रहे थे और सभी से स्वच्छता अपनाने एवं अपने आसपास एवं नगर को स्वच्छ रखने की अपील करते रहे। रैली गायत्री मन्दिर से शुरू होकर, पुरानी नौतनवां, हनुमान चौक, जायसवाल मोहल्ला होते हुए सरदार शहीद भगत सिंह चौक होते हुए गांधी चौक पर पहुचकर एक जनसभा का रूप में परिवर्तित हो गया।सभा के माध्यम से वार्ड को कैसे स्वच्छ और सुंदर रख सकते है इस पर जनप्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे। 

नौतनवा में ऐतिहासिक स्वच्छता जागरूकता रैली, उमड़ा जनसैलाब जनप्रतिनिधि भी हुए शरीक।सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक नौतनवा अमनमणि त्रिपाठी ने कहा कि अगर बड़ी व मजबूत दीवार उठानी हो तो उसकी नींव भी मजबूत रखनी चाहिए। इसीलिए जब तक हम अपने घर, अपने वार्ड से साफ-सफाई की शुरुआत नही करेंगे। तब तक यह अभियान अपने लक्ष्य को प्राप्त नही कर सकता नौतनवा में ऐतिहासिक स्वच्छता जागरूकता रैली, उमड़ा जनसैलाब जनप्रतिनिधि भी हुए शरीक।है। जन जागरूकता रैली का नेतृत्व कर रहे चेयरमैन गुड्डू खान ने कहा कि हम सबको इस भ्रम से निकलना पड़ेगा कि कोई कर्मी आकर हमारे घर के पास की गन्दगी की सफाई करेगा। जब तक हम खुद अपने घर व अपने वार्ड की सफाई नही करेंगे तब तक हमारा नगर व हमारा प्यारा देश स्वच्छ व सुन्दर नही हो पायेगा।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी बीरेन्द्र कुमार राव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वच्छ भारत मिशन सौरभ मिश्रा, बन्टी पाण्डेय, शाहनवाज खान, राजेन्द्र जायसवाल, खुर्शेद आलम, वसीम खान, राजकुमार गौड़, रमेश कुमार प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन नौतनवां, रीता सिंह, अध्यापक कृष्ण बहादुर थापा, मौलाना कलाम,सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे सहित नगर के गणमान्य नागरिक शरीक रहे।
नौतनवा में ऐतिहासिक स्वच्छता जागरूकता रैली, उमड़ा जनसैलाब जनप्रतिनिधि भी हुए शरीक।(महराजगंज उ०प्र०)

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे